प्रसिद्ध अनमोल वचन Sai Baba Quotes in Hindi

Sai Baba Quotes in Hindi – साई बाबा भारत के सबसे लोकप्रिय संतों में से एक हैं जिन्हे भगवान का दर्जा प्राप्त है। ऐसा कहा जाता है की जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी साई बाबा सुनते हैं। आइये जानते साई बाबा द्वारा कहे गए प्रसिद्ध अनमोल वचन कौन से हैं जिसके बारे में हर साई भक्त को पता होना चाहिए।

Sai Baba Quotes in Hindi

रहमतों की कोई कमी नही है भगवान के खजाने में एक बार ध्यान से देखना की खुद की झोली में कहीं कोई छेद तो नही है।

Shirdi Sai Baba Quotes in Hindi

साईं बाबा कहा करते थे की इंसान एक पल में अमीर है और दूसरे पल में फकीर है इसलिए सदैव अच्छे और भले कर्म किये जाओ बंदे क्योंकि इसी से बनती तकदीर है।

Sai Baba Status


बाबा कहते थे की चाहे कोई तुम्हारी कितनी भी निंदा क्यों न करे तुम कभी भी उसपर क्रोधित न हो इससे तुम ढेरों प्रकार के गैर जरूरी मुश्किल हालातों से बच जाओगे।

Sai Baba Quotes in Hindi With Images

बाबा का कहना था की किसी की किस्मत में लिखा कोई और छीन नहीं सकता हाँ अगर संतों की कृपा हो जाये तो वो भी मिल जाता है जो किस्मत और हाथ की लकीरों में नहीं।

Sai Baba ke Suvichar

हमारे जीवन में कठिनाइयां हमें कुछ नया सीखाने के लिए आती हैं इसीलिए हमें कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए और हिम्मत से उसका मुकाबला करना चाहिए।

Positive Sai Baba Quotes

जब भी कोई मेरी शरण में आता है वो मेरा हो जाता है और मैं उसे जीवन मरण के बंधनों से मुक्त कर देता हूँ।

Sai Baba Quotes Hindi

हमारे मुँह से निकले शब्द कभी वापस नहीं लिए जा सकते इसीलिए हमें बोलने से पहले सदैव सोच समझ के बोलना चाहिए ताकि कोई हमारी बातों से कभी आहात न हो।

Sai Baba Quotes Images

Shirdi Sai Baba Quotes

मनुष्य को एकांत में भी पाप नहीं करना चाहिए क्योंकि ईश्वर आपके सभी कर्मो को देख रहा है और वही इसका सबसे बड़ा गवाह है।

Shirdi Sai Baba Quotes on Faith

अगर आप सच्चे साधक बनना चाहते हैं तो अपने आप को अपने गुरु के प्रति पूरी तरह समर्पित कर दें और गुरु में पूरी श्रद्धा रखें।

Sai Baba Quotes on Life

मनुष्य को कभी भी पैसे के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि स्वयं मेहनत करके अपने लिए जीविका का प्रबंध करना चाहिए।

Sai baba Suvichar

साईं बाबा का कहना था की वो कभी भी किसी भी जीव पर क्रोधित नही होते हैं ठीक उसी प्रकार जैसे एक मां अपने बच्चों से नाराज़ नहीं हो सकती है।

साईं बाबा व्हाट्सएप स्टेटस

ईर्ष्या मनुष्य को वैसे ही कुतर डालती है जिस प्रकार एक चूहा कपड़ों को कुतर डालता है इसलिए कभी भी किसी से ईर्ष्या बिलकुल ना करें।

साईं राम की शायरी

एक विनम्र इंसान एक गुस्सैल इंसान से कही ज़्यादा सुख प्राप्त कर सकता है इसलिए हमेशा विनम्र बने रहे।

साईंनाथ शायरी

आपके चरित्र के अनुसार ही आपके मित्र बनते हैं इसलिए हमेशा अपने चरित्र का ध्यान रखें और इसपे कभी कोई दाग ना लगने दें

साईं बाबा स्टेटस डाउनलोड

जो भी मनुष्य दूसरे इंसानों से प्रेम करता है वह सच में महान और गुणवान होता है।

साईं बाबा हिंदू है या मुसलमान

साई बाबा कहते हैं की हिन्दुओं का भगवान और मुसलमानों का अल्लाह एक ही है इसलिए आपस में भेद भाव न करो और मिलजुल कर रहो।

साईं बाबा का असली नाम क्या था

साईबाबा का असली नाम हरिबाबू भूसारी था और वो एक ब्राह्मण परिवार से थे। बाबा ने हमेशा सबको एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी।

साईं बाबा शायरी हिंदी

हम जैसे सोचते हैं वैसे ही परिणाम हमें प्राप्त होते हैं क्यूंकि जैसा बोओगे वैसा ही kaatoge.

हमें उम्मीद है की आपको Sai Baba Quotes in Hindi पढ़कर अच्छा लगा होगा। इसे आपके सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर शेयर करें ताकि साईबाबा के सुविचार हर घर में पहुंच सकें। नियमित रूप से नयी जानकारियों के लिए भक्ति ओसियन को सब्सक्राइब करें।

पढ़िए साई कष्ट निवारण मंत्र जिसे पढ़ने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

जानिए क्या है मंत्र पुष्पांजलि जिसे हर पूजा से पहले पढ़ा जाता है।

क्या है छात्रों के लिए सबसे शक्तिशाली सरस्वती मंत्र ?

हनुमान चालीसा का पाठ करें रोज़ होगी हनुमान जी की कृपा।

भगवान कृष्ण को प्रसन्न करें आरती कुंज बिहारी की गाकर।

Share this article

2 thoughts on “प्रसिद्ध अनमोल वचन Sai Baba Quotes in Hindi”

Leave a Comment