Mangalwar Vrat Katha मंगलवार व्रत कथा

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन श्री हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस दिन श्रद्धा एवं नियमपूर्वक किया गया व्रत जीवन के कष्टों को दूर करने वाला, संतान-सुख प्रदान करने वाला तथा भय, रोग और बाधाओं से रक्षा करने वाला माना जाता है।
मंगलवार व्रत की कथा भक्तों को यह संदेश देती है कि सच्ची निष्ठा, विश्वास और धैर्य से की गई भक्ति कभी निष्फल नहीं जाती। श्री हनुमान जी अपने भक्तों की परीक्षा अवश्य लेते हैं, परंतु अंततः उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं।

आइए, श्रद्धा भाव से मंगलवार व्रत की यह पावन कथा पढ़ें।

एक समय की बात है एक ब्राह्मण दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी, जिस कारण वह बेहद दुःखी थे। एक समय ब्राह्मण वन में हनुमान जी की पूजा के लिए गया। वहाँ उसने पूजा के साथ महावीर जी से एक पुत्र की कामना की।
घर पर उसकी स्त्री भी पुत्र की प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत करती थी। वह मंगलवार के दिन व्रत के अंत में हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन करती थी।

एक बार व्रत के दिन ब्राह्मणी ना भोजन बना पाई और ना ही हनुमान जी को भोग लगा सकी। उसने प्रण किया कि वह अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन करेगी।

वह भूखी प्यासी छह दिन तक पड़ी रही। मंगलवार के दिन वह बेहोश हो गई। हनुमान जी उसकी निष्ठा और लगन को देखकर प्रसन्न हुए। उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप ब्राह्मणी को एक पुत्र दिया और कहा कि यह तुम्हारी बहुत सेवा करेगा।

बालक को पाकर ब्राह्मणी अति प्रसन्न हुई। उसने बालक का नाम मंगल रखा। कुछ समय उपरांत जब ब्राह्मण घर आया, तो बालक को देख पूछा कि वह कौन है?

पत्नी बोली कि मंगलवार व्रत से प्रसन्न होकर हनुमान जी ने उसे यह बालक दिया है। ब्राह्मण को अपनी पत्नी की बात पर विश्वास नहीं हुआ। एक दिन मौका देख ब्राह्मण ने बालक को कुएं में गिरा दिया।

घर पर लौटने पर ब्राह्मणी ने पूछा कि, मंगल कहां है? तभी पीछे से मंगल मुस्कुरा कर आ गया। उसे वापस देखकर ब्राह्मण आश्चर्यचकित रह गया। रात को हनुमानजी ने उसे सपने में दर्शन दिए और बताया कि यह पुत्र उसे उन्होंने ही दिया है।

ब्राह्मण सत्य जानकर बहुत खुश हुआ। इसके बाद ब्राह्मण दंपत्ति प्रत्येक मंगलवार को व्रत रखने लगे।

जो मनुष्य मंगलवार व्रत कथा को पढ़ता या सुनता है, और नियम से व्रत रखता है उसे हनुमान जी की कृपा से सब कष्ट दूर होकर सर्व सुख प्राप्त होता है, और हनुमान जी की दया के पात्र बनते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

काल भैरव अष्टक स्तोत्र Kaal Bhairav Ashtak Stotra

Mansa Devi Mantra मनसा देवी मंत्र

Aigiri Nandini Lyrics in Hindi – अयिगिरि नन्दिनि महिषासुर मर्दिनि

निशंक होई रे मना तारक मंत्र Swami Samarth Mantra

श्री सत्यनारायण व्रत कथा – प्रथम अध्याय Shree Satyanarayan Vrat Katha

हनुमान चालीसा Shree Hanuman Chalisa

🙏 Bhakti Ocean को सहयोग करें

यदि यह भक्ति लेख / कथा / स्तोत्र आपको अच्छा लगा हो, तो कृपया Bhakti Ocean YouTube Channel को सब्सक्राइब कर हमारे सेवा-कार्य को सहयोग दें।

🌸 सब्सक्राइब करके धर्म का प्रचार करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top