Hanuman Ji Mantra For Success । हनुमान जी को प्रसन्न करने के पावरफुल हनुमान मंत्र

Hanuman Ji Mantra For Success– हनुमान जी भगवान राम के दूत हैं और उनकी पूजा हिन्दू शास्त्रों में बहुत ही उपयोगी बताई गयी है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के कई मंत्र हैं जिनमे से कुछ विशेष पावरफुल हनुमान मंत्र हमने नीचे दिए हुए हैं। इन सर्व रोग हरण हनुमान मंत्र के जाप से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

Subscribe Bhakti Ocean YouTube Channel

हनुमान जी पवन के पुत्र हैं और इनकी माता का नाम अंजनी है। हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं और ऐसी मान्यता है की अगर राम जी को प्रसन्न करना हो तो उसके लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना अनिवार्य है। एक ऐसी भी मान्यता है की आज भी जहाँ कही भी राम नाम का पाठ या जाप होता है तो वहां हनुमान जी किसी न किसी रूप में मौजूद होते हैं।

हनुमान जी की पूजा मंगलवार को की जाती है लेकिन शनिवार का दिन भी हनुमान जी को समर्पित है। जब शनिदेव रावण की कैद में थे तो उन्हें हनुमान जी ने रावण की कैद से मुक्ति दिलाई थी। शनिदेव ने हनुमान जी से ये वादा किया था की वो किसी भी हनुमान भक्त को नहीं सतायेंगे। इसीलिए हर शनिवार शनिदेव के साथ साथ हनुमान जी को तेल और सिंदूर चढ़ाया जाता है।

आप मंगलवार और शनिवार के अलावा किसी भी दिन इन शक्तिशाली हनुमान मंत्र का जाप कर सकते हैं। ये पावरफुल हनुमान मंत्र आपके जीवन में सुख शांति और सफलता लेकर आएंगे।

हनुमान जी का बीज मंत्र

ॐ ऐं भ्रीम हनुमते श्री राम दूताय नम:

हनुमान जी का आवाहन मंत्र

श्रीरामचरणाम्भोज-युगल-स्थिरमानसम्।
आवाहयामि वरदं हनुमन्तमभीष्टदम्॥

Subscribe Bhakti Ocean YouTube Channel

पावरफुल हनुमान मंत्र

सुमिरि पवन सुत पावन नामू। अपने बस करि राखे रामू॥

पंचमुखी हनुमान मंत्र

ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

गुप्त हनुमान मंत्र

ॐ हं हनुमते नम:

धन प्राप्ति के लिए हनुमान मंत्र

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।
शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो

नयी जानकारियों के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी इन हनुमान मंत्र का लाभ उठा सकें।

अन्य शक्तिशाली मंत्र

साई कष्ट निवारण मंत्र

साई बाबा के शक्तिशाली साई मंत्र

मंत्र पुष्पांजलि

लक्ष्मी कुबेर मंत्र

Subscribe Bhakti Ocean YouTube Channel

Share this article

1 thought on “Hanuman Ji Mantra For Success । हनुमान जी को प्रसन्न करने के पावरफुल हनुमान मंत्र”

Leave a Comment